हमारे कीबोर्ड में विन्डोज़ की (जिस की पर विन्डोज़ का लोगो बना है) सबसे कम काम में ली जाती है, पर यह ही एक ऐसे की है जो हमारे कई काम बहुत सरल कर सकती है, इस की का प्रयोग हम निम्न शार्टकट के लिए कर सकते है :
विन्डोज़ + U : यूटिलिटी मेनेजर खोलने के लिए
विन्डोज़ + D : सभी ओपन विन्डोज़ को एक साथ खोलने या बंद करने की लिए!
विन्डोज़ + F : फाइल सर्च खोलने के लिए
विन्डोज़ + R : रन कमांड खोलने के लिए
विन्डोज़ + E : विन्डोज़ एक्स्प्लोरर खोलने के लिए
विन्डोज़ + F1 : हेल्प एंड सपोर्ट मेनेजर खोलने के लिए
विन्डोज़ + PauseBreak : कंप्यूटर के properties खोलने के लिए
विन्डोज़ + L : कंप्यूटर से लोगऑफ होने के लिए
अंत में
सिर्फ विन्डोज़ : स्टार्ट मेनू खोलने के लिए :)
Thursday, October 8, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
ब्लॉग मैं कमेन्ट पोस्ट करते समय यह ध्यान मैं रखे की यह एक टिप्स को आपस मैं बांटने का ब्लॉग हैं न की व्याव्साइयक ब्लॉग अतः आपसे प्राथना है की अन्य साईट के लिंक अपने कमेन्ट मैं ना दें.
धन्यवाद !